Shailja Gupta

Add To collaction

लिखे जो खत

वह कुछ समय पहले ही घर आया था। इतने समय से वह इसी कोशिश में था कि कुछ दिनों की छुट्टियां मिले तो अपनी नयी नवेली दुल्हन जिसके हाथों की मेहंदी भी न छूटी थी उसे छोड़ जंग के मैदान में जाना पड़ा था। उसे उसका फर्ज बुला रहा था तो कैसे न जाता आखिर उसने देश की खातिर मर मिटने की कसम खाई थी। वह अपनी नटखट बहन की चोटियां खींचता तो बहन उससे चुहलबाज़ी करती। भाभी "राधा" का नाम ले उसे छेड़ती तब उसका चेहरा शर्म से मुस्कुरा उठता । वह उस पर इतने दिनों का प्यार इन कुछ दिनों में ही लुटा देना चाहता था ।

वह अपनी मां की गोद में सोना चाहता था। पिता की सेवा कर लेना चाहता था। वह अपने परिवार के प्रति अपने कर्तव्य निभा रहा था इन चंद दिनों की छुट्टियों में।

अभी छुट्टियां पूर्ण नहीं हुई थी और आर्मी हैडक्वार्टर में फोन आया और उसे जल्द ही निकलना था। दुल्हन अपने कमरे के दरवाजे की ओट में छिपकर मुंह में आंचल ठूंसे  सिसक रही थी तो बहन आंगन के दरवाजे की देहरी पर। और मां उसके सर पर आशीर्वाद का हाथ रख उसे तिलक लगा रही थी। तो पिता गर्व से सीना चौड़ा किये उसे अपना तिरंगा परचम लहरा कर आने की ताकीद दे रहे थे।
बहन जो घुटनों में मुंह छुपाए रो रही थी वह उसके पास गया और उसकी चोटी खींचते हुए बोला ...."ऐ कमली अपने भाई को रोते हुए विदा करेगी क्या?
वह नाराज होते हुए बोली..." मुझे तो आपकी कलाई में राखी बांधना थी। कुछ दिन बाद ही तो राखी का त्यौहार है। कितने साल से मैंने राखी नहीं बांधी है और इस बार भी नहीं बांध पाऊंगी सामने से।"

" तो क्या हुआ अगली बार बांध लेना । पर हां इस बार तू खत लिखकर राखी भेजना। वह इतनी नाराजगी में अपना मुंह फुलाकर दूसरी तरफ घुमा लिया। उसने कहा....." देख मैं जंग पर जा रहा हूं यदि तेरी राखी ना आई तो मैं हमेशा के लिए चला जाऊंगा और कभी लौटकर नहीं आऊंगा।" यह बात सुनकर वह और अधिक रोने लगी फिर भाई के गले से लिपट गई और बोली..." ऐसी बातें फिर कभी ना करना । मैं भेजूंगी आपको राखी खत के साथ।" फिर उसने भाई को मुस्कुराते हुए  विदा किया।

सीमा पर जंग जारी थी। कमली ने भाई को खत लिखकर राखी भेजी। जंग खत्म हो चुकी थी वह नहीं लौटा था....  कभी नहीं.....! 
बहन का खत उसे कभी ना मिला ।

शैलजा ☘️

# लिखे जो खत तुझे 
# लेखनी प्रतियोगिता

   9
10 Comments

Khushi jha

26-Oct-2021 02:05 PM

Nice

Reply

Niraj Pandey

17-Oct-2021 08:51 PM

बहुत खूब

Reply

Swati chourasia

14-Oct-2021 01:54 PM

Very beautiful 👌

Reply

Shailja Gupta

14-Oct-2021 10:49 PM

शुक्रिया

Reply